ग्राहकों को दी जाती हैं कई तरह की सुविधाएं
बैंकों के द्वारा ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह की सुविधा पेश की जाती हैं। एसबीआई ने भी अपने ग्राहकों के लिए SBI YONO के माध्यम से नई सुविधाओं की घोषणा की है। इसकी मदद से NRI अपना NRE और NRO अकाउंट खोल पाएंगे।
लंबे समय से लोगों की आ रही मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है
यह बताते चलो कि इसकी मांग लंबे समय से थी जिसके बाद आखिरकार एसबीआई ने अपने ग्राहकों की मांग को पूरा कर दिया है। गैर-आवासीय बाहरी (Non-Residential External (NRE)) खाता में एनआरआई अपने वह पैसे जमा कर पाएंगे जो उन्होंने विदेश से कमाया है और अनिवासी साधारण (Non-Resident Ordinary (NRO) खाता में एनआरआई वह पैसे जमा कर पाएंगे जो उन्होंने भारत में कमाया है।
इन अकाउंट की मदद से एनआरआई के करीब हर समस्या का समाधान मिलेगा। उन्हें अपने पैसों को लेकर अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। इन दो अकाउंट में वह अपना पैसा व्यवस्थित रख पायेंगे।