2023 Volvo C40 Recharge: अगर आप ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं जिसमें नए और एडवांस फीचर्स दिए हो, उस गाड़ी की एक्सटीरियर लुक भी अच्छी हो और इंटीरियर भी उस गाड़ी का काफी ज्यादा प्रीमियम और लग्जरी हो और उस गाड़ी में रेंज भी अच्छी मिले तो Volvo C40 Recharge आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगी।
2023 Volvo C40 Recharge: 3 बड़े कारण जिसकी वजह से यह गाड़ी खरीदें
1. बार-बार चार्ज करने की झंझट खत्म
इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से 78 किलोवाट आर का बैटरी पैक दिया गया है जो कंपनी की XC40 रिचार्ज में भी दी गई है जिससे इस गाड़ी में 530 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी, गाड़ी को बार-बार चार्ज करने की झंझट खत्म क्योंकि यह गाड़ी 150 किलो वाट के डीसी फास्ट चार्जर के साथ 27 मिनट 10 से 80% चार्ज हो जाएगी।
2. गाड़ी में मिलेंगे बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी को प्रायरिटी देते हुए इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से 7 एयरबैग मिलेंगे और इसके साथ ही फुल एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी कि ADAS वाला फीचर भी मिलेगा (जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट के लिए कॉलेजन अवॉइडेंस और मिटिगेशन, लेन कीपिंग ऐड, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग क्रॉस, ट्रैफिक अलर्ट के साथ फ्रंट और रियर वाले शामिल होंगे) हिल होल्ड और डीसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
3. एक्सटीरियर और इंटीरियर में मिलेंगे ये कमाल के फीचर
इस गाड़ी के इंटीरियर में वर्टिकली ओरिएंटेड 9 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगी, गूगल एंड्राइड OS पावर्ड built-in एप्स और सर्विस के साथ और 12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी, इस गाड़ी में इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट मिलेगी जो कि हीटेड और कॉलिंग फंक्शन के साथ आती है और साथ ही में डबल जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा और गाड़ी के एक्सटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा