आज पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग क्षेत्र में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और फल स्वरुप भारतीय शेयर बाजार बंद होते होते हैं लाल निशान में बंद हुआ. भारतीय सूचकांक सेंसेक्स 570 अंक गिरकर 66230 पर बंद हुआ.
पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग क्षेत्र में गिरावट दर्ज करने वाले शेयर जहां आज निवेशकों को नुकसान दे गए हैं तो वहीं नए निवेशकों के लिए नई अपॉर्चुनिटी भी ले आए हैं. इन शेयरों में अब निवेशकों के लिए बढ़िया मौका देखा जा रहा है.
Axis Securities ने बीते 12 महीने में सबसे ज्यादा डिविडेंड यील्ड वाले PSU Stocks की लिस्ट साझा की है। हमने यहां टॉप 5 लिये हैं।
- Coal India: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्ड 9% रहा। कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 24.25 रुपये डिविडेंड दिया।
- Power Grid: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्ड 7% रहा। कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 14.75 रुपये डिविडेंड दिया।
- Oil India: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्ड 7% रहा। कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 20 रुपये डिविडेंड दिया।
- REC: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्ड 6% रहा। कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 15.6 रुपये डिविडेंड दिया।
- Balmer Lawrie: बीते 12 महीने में डिविडेंड यील्ड 6% रहा। कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 30 रुपये डिविडेंड दिया।
डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।