भारतीय बाजार में कल बैंकों का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा. मौजूदा निवेश को ने बैंक शेरों से अपने पैसे कमाए लेकिन यह मौका नए निवेशकों के लिए एक सुंदर अवसर बन गया है. विशेषज्ञों ने बताया है कि एचडीएफसी बैंक के शेयर मौजूदा कीमत के मुकाबले 29 प्रतिशत तक ऊपर जा सकते हैं.
HDFC BANK
अगर आप लंबे समय में अच्छे स्टॉक में इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप स्टॉक रिपोर्ट प्लस के रिपोर्ट के आधार पर एचडीएफसी बैंक का चुनाव कर सकते हैं. यह बैंक आपको केवल अच्छा रिटर्न ही नहीं देगा बल्कि लार्ज कैप में होने की वजह से इसमें नुकसान होने का खतरा भी अन्य स्टॉक के मुकाबले कम रहेगा.
स्टॉक रिपोर्ट के नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार आप निम्नलिखित 4 बैंकों का चुनाव अपने अगले इन्वेस्टमेंट के लिए कर सकते हैं.
Bank Name | Mean Target Price (₹) | Close Price (₹) | Target vs. Current (%) | Analyst Count |
---|---|---|---|---|
HDFC Bank Ltd | 1,980.00 | 1,537.65 | 28.80 | 40 |
ICICI Bank Ltd | 1,180.00 | 948.70 | 24.40 | 41 |
Kotak Mahindra Bank Ltd | 2,160.00 | 1,764.10 | 22.40 | 38 |
Equitas Small Finance Bank Ltd | 105.00 | 87.25 | 20.30 | 17 |
आपको बताते चले कि मौजूदा समय में रिजर्व बैंक आफ इंडिया के अनुसार एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्राइवेट सेक्टर के Too Big Too Fall के श्रेणी में डाल दिए गए हैं.
Disclaimer: इन्वेस्टमेंट मार्केट जोखिमों के अधीन हैं।