कई खूबसूरत स्थानों पर कर सकते हैं यात्रा
आईआरसीटीसी की तरफ से यात्रियों की कई तरह की सुविधा दी जाती है। इनमें से ही एक है टूर पैकेज। आईआरसीटीसी के द्वारा दिए जा रहे हैं टूर पैकेज का लाभ उठाकर यात्री कल खूबसूरत स्थान पर यात्रा कर सकते हैं। यह टूर पैकेज किफायती कीमत में यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 8 दिनों और 7 रातों का होगा। GARVI GUJARAT (CDBG09) नामक टूर पैकेज की मदद से उन्हें गुजरात दर्शन का मौका मिलेगा। इसमें यात्री को Somnath, Nageshwar Jyotirling और Dwarkadhish temple में यात्रा का मौका मिलेगा।
इस दौरान यात्री Bharat Gaurav Deluxe AC tourist train में सफर करेंगे। इसकी शुरुवात 09.10.2023 से होने वाली है।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
Vadodara: Statue of Unity & Champaner Archaeological park (UNESCO site).
Somnath: Somnath temple, Somnath beach & BhalkaTirth.
Dwarka: Dwarkadhish temple, Nageshwar Jyotirling & Beyt Dwarka.
Ahmedabad: Sabarmati Ashram, Akshardham, Dandi Kutir & Adalaj stepwell.
Modhera: Sun Temple.
Patan: Rani Ki Vav (UNESCO site)
Set off on the Bharat Gaurav-North Western Delight with Vaishnodevi (SZBG10) rail tour starting on 19.11.2023 from Kochuveli to explore the gems of the region.
Book now on https://t.co/dbsqLAYfwI#DekhoApnaDesh @GujaratTourism @my_rajasthan @Tourism_Punjab @JandKTourism pic.twitter.com/wCPu0nGPX2
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 27, 2023