Hyundai India Car Sales: इंडियन कार मार्केट में सितंबर 2023 वाले महीने में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) कंपनी की जितनी भी गाड़ियां डॉमेस्टिक मार्केट में बिकी है और जितनी एक्सपोर्ट हुई है, उनकी सेल रिपोर्ट सामने निकलकर आ गई है और इस आर्टिकल में कंपनी की डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट सेल के बारे में बताया गया है।
Hyundai India Car Sales: टोटल 71,641 यूनिट बीके
कंपनी की सितंबर 2023 वाले महीने में इंडियन कार मार्केट में टोटल 54,241 यूनिट बिके हैं और 17,400 यूनिट को एक्सपोर्ट किया है, अगर इसे सितंबर 2022 से तुलना करें, तो सितंबर 2022 वाले महीने में कंपनी के टोटल 49,700 यूनिट बिके थे. साल-दर-साल (YoY) 9.13% की ग्रोथ देखने के लिए मिली है, सेल में इंडियन कार मार्केट में।
17,400 यूनिट को एक्सपोर्ट किया
कंपनी ने सितंबर 2023 वाले महीने में टोटल 17,400 यूनिट को भारत में बना करके एक्सपोर्ट किया है, अगर इसे सितंबर 2022 वाले महीने से तुलना करें, तो सितंबर 2022 में कंपनी ने 13,501 यूनिट को भारत में बना करके एक्सपोर्ट किया था. साल-दर-साल (YoY) एक्सपोर्ट में 28.87% की ग्रोथ देखने के लिए मिली है।