अवैध तरीके से कर रही थी कुवैत जाने की कोशिश
Mumbai International Airport पर एक महिला को गिरफ्तार किया गया है जो अब पर्याप्त डॉक्यूमेंट के साथ कुवैत जाने की कोशिश कर रही थी। यह बताया गया था कि महिला पहले टूरिस्ट वीजा पर ओमान जाने वाली थी ओमान उसे एंप्लॉयमेंट वीजा मिलता जिसे लेकर वह कुवैत जाने वाली थी।
बताते चले कि महिला कामगार के तौर पर काम करने के लिए कुवैत जा रही थी जिसके लिए उसके पास Protector of Emigrants (POE) clearance होना जरूरी था जो कि उसके पास नहीं था।
महिला खाड़ी देश में तलाश रही थी नौकरी
यह घटना 29 सितंबर की है जब आंध्र प्रदेश की रहने वाली 30 वर्षीय Laxmi Durga Balam नामक महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला खाड़ी देश में नौकरी तलाश कर रही थी और फिर एक एजेंट के संपर्क में आई थी। जांच के लिए महिला को विंग इंचार्ज को सौंप दिया गया जिसके बाद यह पता चला कि महिला को यात्रा से संबंधित किसी तरह की जानकारी नहीं है।
वह एक एजेंट के माध्यम से पहले टूरिस्ट वीजा पर ओमान जा रही थी जिसके बाद उसे एंप्लॉयमेंट वीजा देना दिया जाना था और फिर वह कुवैत जाती।