Maruti Grand Vitara SUV Most Selling Variant: मारुति सुजुकी कंपनी की मिड-साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा का इंडियन कार मार्केट में 1 साल पूरा हो गया है, यह गाड़ी स्ट्रांग और माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ अवेलेबल है, इस गाड़ी में 6 वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन कंपनी की तरफ से ऑफर किए गए हैं।
Maruti Grand Vitara SUV: कीमत 10.70 लाख रुपए से शुरू
गाड़ी की बेस वेरिएंट की कीमत 10.70 लाख रुपए से शुरू है, मारुति कंपनी के अकॉर्डिंग इस गाड़ी का माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट सबसे ज्यादा बिक रहा है, जिसका सेल में टोटल 62% सेल है और साथ ही में स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट का 23% शेयर है सेल में और CNG वेरिएंट का 13% हिस्सा है ,इस गाड़ी की ओवर-आल सेल में।
2WD और AWD के साथ आती है
इस गाड़ी में 1462cc से लेकर 1490cc का इंजन दिया गया है, यह गाड़ी 2WD और AWD ड्राइव टाइप के साथ आती है, गाड़ी की क्लेम्ड माइलेज 27 kmpl की है और यह गाड़ी फाइव सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है, गाड़ी पेट्रोल और CNG फ्यूल टाइप में कंपनी की तरफ से ऑफर की जाती है।