Maruti Suzuki Sales Report: कंपनी की सितंबर 2023 वाले महीने में जितनी भी गाड़ियां इंडियन कार मार्केट में बिकी है और जितनी एक्सपोर्ट हुई है, उनकी सेल सामने निकल कर आई है. अगर साल-दर-साल सेल रिपोर्ट देखें, तो कंपनी की सेल में इजाफा देखने के लिए मिला है और साथ ही में कंपनी की SUVs की डिमांड बढ़ रही है।
Maruti Suzuki Sales Report: टोटल 1,81,343 यूनिट बिके
सितम्बर 2023 वाले महीने में कंपनी की जो टोटल सेल हुई है, डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट को मिलाकर के वह 1,81,343 यूनिट की हुई है. अगर इसे सितम्बर 2022 वाले महीने से तुलना करें, तो सितंबर 2022 में कंपनी की टोटल 1,70,306 यूनिट की सेल हुई थी, जिसमें डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट की सेल शामिल है।
डोमेस्टिक मार्केट में टोटल 1,58,832 यूनिट बिके
मारुति सुजुकी कंपनी के सितंबर 2023 वाले महीने में डोमेस्टिक मार्केट में टोटल 1,58,832 यूनिट बिके हैं और जो टोटल एक्सपोर्ट की सेल है सितंबर 2023 वाले महीने में वह 22,511 यूनिट है. कंपनी के डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट की सेल में साल-दर-साल (YoY) इजाफा हुआ है।