फ्रॉड खबरों से बचने के लिए रहे सावधान
सोशल मीडिया पर फैल रही फ्रॉड खबरों से बचने के लिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर तेजी से खबरें फैल जाती है ऐसी स्थिति में आपको सावधान रहने की जरूरत है। कोई भी मैसेज आपकी फोन पर आता है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है और उसे पर देखिए करने से पहले इस सत्यता की जांच करना भी जरूरी है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि Reserve Bank of India के द्वारा ₹57,200 के पेमेंट की बात कही जा रही है।
तेजी से फैल रही है खबर
इस बात की जानकारी दी जा रही है कि यह शुल्क रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा Foreign Exchange Conversion Fee के तौर पर दी जा रही है। सोशल मीडिया पर दी जा रही है यह खबर।
फर्जी है खबर
सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल रही है। PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को फर्जी पाया है।
A receipt allegedly issued by the Reserve Bank of India for payment of ₹57,200 as Foreign Exchange Conversion Fee is doing the rounds on social media#PIBFactCheck:
✔️This receipt is #Fake
✔️@RBI does not issue any such receipts
🔗https://t.co/yALF1xDLPN pic.twitter.com/3m3BWtVys9
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 1, 2023