बचकर रहने की है जरूरत
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही फ्रॉड खबरों से बचने की जरूरत है। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और कई तरह की खबरें आपके पास आती हैं तो उनकी सत्यता की जांच करना आपकी जिम्मेदारी है। कई बार साइबर अपराधी फ्रॉड खबरों का इस्तेमाल करने लोगों के साथ ठगी की कोशिश करते हैं।
तेजी से फैल रही है खबर
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि Ministry of Social Justice & Empowerment के जरिए आसानी से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बताया गया है कि यह वेबसाइट मंत्रालय के द्वारा मान्यता प्राप्त है और सरकारी नौकरी ढूंढने वाले लोगों के लिए नौकरी दिलाने का काम करती है।
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ₹435 का non-refundable registration fee भरकर जॉब ढूंढ सकते हैं।
क्या है सच्चाई?
यह बताया गया है कि अगर ऐसी कोई खबर आपके पास आई है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि मंत्रालय के द्वारा ऐसी कोई भी वेबसाइट नहीं बनाई गई है। साथ ही किसी तरह का शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है। PIBFactCheck ने इस खबर को झूठा पाया है।
A website allegedly affiliated with the Ministry of Social Justice & Empowerment claims to offer government jobs & seeks ₹435 as a non-refundable registration fee#PIBFactCheck
✔️This website is not associated with GOI
✔️Official website of @MSJEGOI is https://t.co/BMe7bByAJj pic.twitter.com/xkf3VpaT7q
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 3, 2023