2024 Skoda Kodiaq: बहुत सारे स्पाई शॉट और टीजर इमेज के बाद फाइनली स्कोडा कंपनी ने 2024 Kodiaq को ऑफीशियली अनवील कर दिया है और यह इस गाड़ी का सेकंड जेनरेशन कंपनी ने अनवील किया है. गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं।
2024 Skoda Kodiaq: मिलेंगे ये ढेर सारे फीचर्स
सबसे पहले 910 लीटर की बूट स्पेस मिलेगी, LEDमैट्रिक्स हेडलाइट मिलेगी, 13 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, 10 इंच का वर्चुअल कॉकपिट मिलेगा और ऑप्शनल हेड-अप डिस्प्ले भी मिलेगी और साथ ही में स्मार्ट डायल और जो स्टीयरिंग कॉलम माउंटेड गियर सिलेक्टर मिलेगा।
नया 204 hp प्लग इन हाइब्रिड
ऑप्शनल मसाज फंक्शन सीट मिलेगी और साथ ही में नया 204 hp प्लग इन हाइब्रिड मिलेगा, जिसमें 100 किलोमीटर की WTLP इलेक्ट्रिक रेंज मिलेगी और 1.5 TSI पेट्रोल इंजन, 2.0 TSI पेट्रोल इंजन और 2.0 TDI डीजल इंजन मिलेगा और साथ ही में ADAS और डायनामिक चेसी कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा।