प्रवासी को सुनाई गई जेल की सजा
ओमान में अवैध तरीके से काम करने वाले प्रवासी को गिरफ्तार किया जा रहा है। इस बात की जानकारी मिली है कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए प्रवासी को जेल की सजा सुनाई गई है। State Audit Institution (SAI) ने मनी लांड्री के आरोप में प्रवासी पर OMR 51,000 का जुर्माना लगाया गया है।
आरोपी को 10 साल जेल की सजा भी सुनाई गई है जिसके बाद उसे डिपोर्ट कर दिया जाएगा। State Audit Institution (SAI) की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार एक सरकारी कंपनी में Marketing and Sales Department के डायरेक्टर ने काम करना शुरू कर दिया था लेकिन काम के साथ उसने मनी लॉन्ड्रिंग भी की थी।
अपने पद का उठाया फायदा
आरोपी ने अपने पद का फायदा उठाकर मनी लॉन्ड्रिंग की थी। आरोपी ने Foreigners Residency Law का उल्लंघन किया था। इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद उसे 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है और OMR 51,700 का जुर्माना लगाया गया है। आरोपी को ऑफिस से भी निकाल दिया गया है और जेल से सजा के बाद उसे डिपोर्ट कर दिया जाएगा।