इंश्योरेंस कवरेज को लेकर दी गई जरूरी जानकारी
अगर आप सऊदी में यात्रा करने वाले हैं तो इंश्योरेंस कवरेज के बारे में जरूरी डिटेल से अपडेट रहना चाहिए। इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी में आने वाले विदेशी टूरिस्ट को अधिकतम SR100000 का health insurance coverage कराना होगा। यात्रियों के पास हेल्थ इंश्योरेंस का कवरेज होना जरूरी है ताकि किसी तरह की इमरजेंसी में उनकी सहायता की जा सके।
इंश्योरेंस के तहत यात्री का hospitalization, medical checkups, diagnosis, treatment, और medications का खर्च उठाना जाता है। मां के ही इंश्योरेंस कवरेज में प्रीमेच्योर बेबी का भी ख्याल रखा जाएगा।
मिलती हैं यह सारी सुविधाएं, आसानी से कर सकते हैं हेल्थ इंश्योरेंस के लिए आवेदन
अगर आप सऊदी में यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज जरूर ले लेना चाहिए। इसके लिए वीजा जारी करने वाले unified Arabic platform पर जाना होगा। उस प्लेटफार्म पर जाकर tourist visa application form को भरना होगा। सुरक्षा का ख़्याल करते हुए सभी को नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।