Maruti Ertiga Car: इंडियन कार मार्केट में मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से अर्टिगा 7-सीटर गाड़ी को ऑफर किया जाता है, यह गाड़ी बजट सेगमेंट में आती है, इसलिए लोग इसको ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं और गाड़ी की माइलेज भी अच्छी है, अब मारुति कंपनी की इस गाड़ी की डोमिनेंस को खत्म करने किया कंपनी की करेन्स आ गई है।
Maruti Ertiga Car: ये है सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी
किया इंडिया कंपनी ने यह ऑफिशियल है घोषणा की है, कि उन्होंने इंडियन कार मार्केट में अपनी करेन्स गाड़ी के 1 लाख से ज्यादा यूनिट को बेच दिया है, जब से कंपनी ने गाड़ी को इंडियन कार मार्केट में लॉन्च किया है, रिसेंटली किया करेन्स का भारत में X-Line वेरिएंट वी लांच हुआ है।
कीमत 10.45 लाख से शुरू है
करेन्स के बेस वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.45 लाख रुपए से शुरू होती है, गाड़ी डीजल, पेट्रोल, ऑटोमेटिक, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, गाड़ी में दमदार 1482cc से लेकर 1497cc का इंजन मिलेगा, गाड़ी की बूट स्पेस कैपेसिटी 216 लीटर की है।