अलग अलग तरह की मिलती है वीजा सुविधा
संयुक्त अरब अमीरात में अलग अलग तरह के वीजा की सुविधा दी जाती है। उन्हीं में से एक है Golden Visa जिसकी वैधता 10 साल तक की होती है। इस वीजा की बहुत अधिक डिमांड होती है और लोग कोशिश करते हैं यह उन्हें आसानी से मिल जाए।
क्या है गोल्डन वीजा के फायदे?
गोल्डन वीजा के फायदों की बात करें तो इसके मिलने के बाद प्रवासियों को कई तरह के फायदे मिल जाते हैं। यह एक लांग टर्म रेजिडेंसी वीजा है जिसकी वैधता पांच से लेकर 10 साल तक की होती है। इस वीजा के आवेदन के लिए किसी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है।
अपने फैमिली मेंबर को स्पॉन्सर कर सकते हैं। इसके अलावा अनगिनत घरेलू कामगारों को भी स्पॉन्सर कर सकते हैं।
Dh2 million की होनी चाहिए प्रॉपर्टी
आवेदक के पास Dh2 million से अधिक की प्रॉपर्टी होनी चाहिए। Dubai Land Department (DLD) की जांच के बाद गोल्डन वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।