लॉटरी मिलना है सौभाग्य की बात
लॉटरी लगना किसी भी व्यक्ति के लिए सौभाग्य की बात है। लॉटरी में कब किस इंसान की किस्मत बदल जाए और किसी को कब तक लॉटरी मिलने का इंतजार करना पड़े इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। कई बार लाखों करोड़ों की लॉटरी मिलने के बाद लोग अपना आपा खो बैठे हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।
इसी बात का फायदा उठाकर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। अक्सर लोग लॉटरी के नाम पर लोग काफी खुश हो जाते हैं और करोड़पति बनने के सपने देखने लगते हैं। कभी कभी वह इसके लिए पैसे देने से भी नहीं कतराते हैं।
लॉटरी के नाम पर लोगों के साथ ठगी की कोशिश
लॉटरी के नाम पर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। यह काम सोशल मीडिया के द्वारा किया जा रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही खबर में इस बात की जानकारी दी गई है कि लोगों के पास 25 लाख रुपए की लॉटरी जीतने का मौका है। इसके लिए उन्हें ₹6,100 का पंजीकरण शुल्क चुकाना होगा। कई लोगों को इससे जुड़ा ईमेल भी प्राप्त हुआ है।
A #Fake letter claims to offer a lottery worth Rs. 25 Lakhs to recipients on payment of ₹6,100 as registration fee#PIBFactCheck
Beware of lottery scams
Do not respond to such e-mails
Never share your personal/ financial details with anyone
https://t.co/qQYdoShE0v pic.twitter.com/R4yKfAhP0p
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 10, 2023
क्या है सच्चाई?
यह एक फेक खबर है। PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को झूठा पाया है। यह एक लॉटरी स्कैम है जिसका इस्तेमाल फ्रॉड के लिए किया जाएगा। इसकी मदद से लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इसलिए सावधान रहें और किसी भी व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी शेयर न करें।