श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बढ़ाया बेतन
वादे के अनुसार अगले वर्ष सभी राम भक्त अपने आराध्य श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण पूरा होने का इंतज़ार कर रहे है। इसी बीच अयोध्या श्री राम मंदिर के देखरेख पूजा पाठ साफ सफाई विधि व्यवस्था देखने वाले प्रधान पुजारी सहायक पुजारी इन सभी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा वेतन में बढ़ोतरी किया गया है।
पहले भी दिया जाता रहा है बेतन
हालांकि पहले भी इन लोगों को वेतन दिया जा रहा था, सूत्रों की जानकारी बताती है कि पहले इनका वेतन प्रधान पुजारी को ₹25000 तथा सहायक पुजारी को ₹20000 दिए जाते थे इसके साथ-साथ अन्य पुजारी तथा सेवादारों को भी वेतन के रूप में कुछ पैसे दिए जाते थे।
प्रधान पुजारी का बेतन ₹32,900 रुपये
ताजा घोषणा करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधान पुजारी का वेतन बढ़कर 32900 तथा सहायक पुजारी का वेतन 31900 निर्धारित कर दिया है इसके साथ-साथ अन्य पुजारी एवं सेवादारों के वेतन में भी बढ़ोतरी किया गया है।
साथ साथ आवासीय भत्ता पर भी चल रहा मंथन
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह भी आश्वासन दिया है कि प्रधान पुजारी सहायक पुजारी अन्य पुजारी एवं सेवादारों को वेतन के अलावा विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी इसमें मुख्यतः इन सभी के रहने खाने के लिए और चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ आवासीय भत्ता भी दिए जाने पर मंथन किया जा रहा है।