भारतीयो का 10 पसंदीदा कार, 10 लाख बजट, एवं 6 एयरबैग फ़ीचर
इस फ़ेस्टिवल सीजन आप कंफ्यूज ना हो इसलिए हम आपको बता रहे भारत में चलने वाले ऐसे 10 कारों की सूची जिसका बजट 10 लख रुपए से कम है, साथ साथ इन कारों में सुरक्षा की दृष्टि से 6 एयरबैग की सुविधा भी मौजूद है। इन दिनों ग्राहकों का रुझान बजट नहीं बल्कि बेहतर सुरक्षा एवं सेफ्टी के तरफ बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है।
Hyundai Exter
इस लिस्ट में नंबर एक स्थान Hyundai Exter ने हासिल किया है। कुल 6 एयरबैग से लेस लेस इस कर में 1197 सीसी का इंजन मैन्युअल तथा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, पेट्रोल तथा सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है।
Hyundai Grand i10 Nios
दूसरे स्थान पर हुंडई का Hyundai Grand i10 Nios है, इसका रेंज 584000 से शुरू होकर 851000 तक का है इस कर में भी आपको चार से 6 एयरबैग मिलेंगे 1197 सीसी का इंजन मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ-साथ पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है।
TATA NEXON
तीसरे स्थान पर टाटा का टाटा नेक्सोंन TATA NEXON शामिल है इसकी शुरुआती रेंज 8.10 लाख से लेकर 15.50 लाख तक है, 5 सीटर यह कर डीजल और पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है टाटा कंपनी के द्वारा इसका माइलेज 25.4 किलोमीटर प्रति लीटर क्लेम किया गया है। टाटा की यह कर सेफ्टी के नजरिए से भी बेहतर साबित होता है ग्लोबल एनसीएपी के तरफ से भी इस कर को बेहतरीन रेटिंग्स दी गई हैं। इस वजह से यह कर लोगों का पसंदीदा कार बन चुका है।
MARUTI BALENO
चौथे नंबर पर MARUTI BALENO मारुति का बलेनो शामिल है इसकी शुरुआती रेंज 661000 से 9 लाख 88000 तक उपलब्ध है 1197 सीसी वाला यह गाड़ी पेट्रोल तथा सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है। मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट वाले इस कर का माइलेज मारुति द्वारा अधिकतम 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर क्लेम किया गया है।
HYUNDAI AURA
पाँचवे स्थान पर हुंडई औरा HYUNDAI AURA का नाम आता है, देखने में या गाड़ी काफी स्टाइलिश 5 सीटर वाला या बेहतरीन कर 1197 सीसी इंजन के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है हालांकि यह सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही उपलब्ध है इसकी शुरुआती रेंज 644000 से 890000 तक है।
Toyota Glanza
छठे स्थान पर Toyota Glanza शामिल है जिसका शुरुआती रेंज 681000 से 10 लख रुपए तक का है 1197 सीसी इंजन मैन्युअल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट वाला इस कार का माइलेज 22.94KMPL क्लेम किया गया है।
Hyundai i20 N-Line
सातवें स्थान पर Hyundai i20 N-Line है, इसका शुरुआती रेंज 9 लाख 99 हजार से 1247000 तक है 6 एयरबैग वाला 998 सीसी मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला यह गाड़ी सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है।
Kia Carens
आठवीं स्थान पर Kia Carens शामिल है, लेकिन इसका बजट 10 लाख से ऊपर 10,45000 से शुरू होकर 19 लाख 45000 तक है यह कर 1482 से 1497 सीसी इंजन 7 सीटर ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन यह पेट्रोल एवं डीजल अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है।
Maruti FRONX
नवे स्थान पर Maruti FRONX है, जिसकी शुरुआती रेंज 746000 से शुरू होकर 13 लाख 13000 तक है, 998 सीसी से 1197 सीसी इंजन 5 सीटिंग कैपेसिटी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट वाले इस कार का माईलेज अधिकतम 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर क्लेम किया गया है।
Hyundai Creta
दसवीं नंबर पर Hyundai Creta शामिल है इसकी कीमत 10 लाख 87000 से शुरू होकर 19 लाख 20000 तक है यह कर भी डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट का उपलब्ध है, 1397 सीसी से 1498 सीसी वाले इस कार का माईलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर क्लेम किया गया है।