इन त्योहारी सीजन में दिखेगा चौकने वाला अकड़ा
भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, ज्ञात हो की मंत्रालय के द्वारा इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियों को मिलने वाला सब्सिडी भी घटा दिया गया है रिकॉर्ड के अनुसार वाहन निर्माता कंपनियों को 40% का सब्सिडी दिया जा रहा था जिसे घटकर 15% कर दिया गया, ऐसे में कयास लगाया जा रहे थे कि इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन की बिक्री में घटोत्री देखने को मिलेगी, लेकिन इसके ठीक विपरीत रिकॉर्ड देखा जाए तो बिल्कुल अलग है। इस तिहरी सीजन में यह आकड़ा देखने लायक़ होने वाला है। आइये जाने
पिछले और वर्तमान साल के सेल रिकॉर्ड में भारी अंतर
पिछले वित्तीय वर्ष में भारी उद्योग मंत्रालय के रिकॉर्ड के अनुसार कुल 292195 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी, लेकिन मौजूदा रिकॉर्ड सब्सिडी हटाने के बावजूद सिर्फ अप्रैल से सितंबर तक 398637 यूनिट बिक चुकी है। आईए जानते हैं वह कौन से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों हैं जिनको ग्राहकों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है।
पहले स्थान पर OLA S1 बना है पहला पसंद
इसमें नंबर एक स्थान पर ओला का S1 प्रो शामिल है इसकी कीमत 140000 से 147000 तक है. खास फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 195 किलोमीटर रेंज चार बैट्री कैपेसिटी 120 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी जाती है।
दूसरे नंबर पर काबिज है TVS iQube
दूसरे नंबर पर टीवीएस कंपनी का TVS iQube है, 156000 से 162000 तक है यह चार से चार घंटे में फुल चार्ज होता है एवं 145 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है 4.56 बैट्री कैपेसिटी के साथ अधिकतम 82 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड की सुविधा दी गई है।
तीसरे नंबर पर Bajaj Chetak काफ़ी लोकप्रिय
तीसरे स्थान पर Bajaj Chetak शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 120000 रुपए से शुरू होती है, इस फुल चार्ज होने में मात्र 3:45 का समय लगता है एवं फुल चार्ज होने के बाद 108 किलोमीटर तक रेंज प्रदान करता है, कंपनी के द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इसके बैटरी पर 3 साल अथवा 50000 किलोमीटर की वारंटी दी गई है 4200 वाट मोटर पावर के साथ इसमें 63 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है।