साईबर फ्रॉड से बचना जरूरी
आजकल लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाना और उन्हें इस संबंध में जागरूक करना काफी जरूरी हो गया है। आरोपी पीड़ितों से बड़े ही आसानी से फ्रॉड कर ले रहे हैं और उनका अकाउंट खाली कर दे रहे हैं। एक बार फिर से साइबर फ्रॉड की घटना सामने आई है जिसमें कोलकाता के केस्टोपुर निवासी शंकर घोष नामक व्यक्ति के साथ ठगी की गई है।
वह रास्ते में जा रही थे और फोन पर कुछ टाइप कर रहे थे तभी किसी चोर ने आकर उनके हांथ से फोन छीन लिया। वह फोन लेकर भाग गया। वह फोन उन्हें नहीं मिला।
नया फोन और सिम खरीदा तो उड़ गए होश
पुराना फोन नहीं मिला तो उन्होंने नया फोन और सिम ले लिया। फोन की चोरी के बाद एक और तकलीफ उनका इंतज़ार कर रही थी। पता चला कि उनके अकाउंट से 42,000 रुपए निकाल लिए गए हैं। उन्होंने तुरंत फोन चोरी होने और पैसा कटने की शिकायत पुलिस में कर दी। इस मामले की जांच चल रही है और संदेह जताया जा रहा है कि फोन हैक कर यूपीआई पिन के जरिए पैसे निकाल लिए गए हैं।