Volvo C40 Recharge eSUV Car: हाल ही में वोल्वो कंपनी ने भारतीय कार बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक SUV गाड़ी C40 रिचार्ज को लांच किया है, इस गाड़ी को 1 महीने में 100 से ज्यादा बुकिंग मिली है, लोग गाड़ी को खूब पसंद कर रहे है, क्योंकि गाड़ी में अच्छी रेंज के साथ-साथ इंटीरियर में प्रीमियम फीचर ऑफर किए गए है।
Volvo C40 Recharge eSUV Car: 1.7 लाख रुपए हुई महंगी
जब कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च किया था, तो इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस 61.25 लाख रुपए से शुरू था बेस वेरिएंट के लिए, अब गाड़ी की कीमत 62.95 लाख से शुरू होगी, यानी की गाड़ी की कीमत में 1.7 लाख रुपए का इजाफा देखने के लिए मिला है, इस गाड़ी में 78 किलोवाट आवर (kWh) का बैटरी पैक दिया गया है।
10 से 80% सिर्फ 27 मिनट में चार्ज
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में डबल मोटर दी गई है जो 405bhp की पावर और 660Nm का टार्क जनरेट करती हैं, इस गाड़ी की जो क्लेम रेंज है, वह 530 किलोमीटर की है और यह गाड़ी मात्र 4.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंच जाती है और इस गाड़ी को 10 से 80% चार्ज होने में सिर्फ 27 मिनट का टाइम लगता है, 150 किलो वाट के DC फास्ट चार्जर के साथ।