तेजी से फैल रही हैं खबरें
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही फ्रॉड खबरों से सावधान रहने की जरूरत है। मिली जानकारी के अनुसार फ्रॉड खबरों की मदद से लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है। अगर आपके पास में नौकरी से जुड़ी कोई खबर सामने आती है तो उसे पर यकीन करने के बजाय उसकी सत्यता की जांच कर लेनी जरूरी है।
क्या लिखा है मैसेज में?
बताते चलें कि मैसेज में इस बात की जानकारी दी गई है कि कुछ भ्रामक प्रचार लोगों के बीच फैल रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि North Eastern Council की तरफ से प्लेसमेंट के लिए स्पॉन्सरशिप प्रदान किया जा रहा है। इसकी मदद से जापान में नौकरी के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा होटल इंडस्ट्री के लिए भी लोन प्रदान किया जाएगा।
क्या है सच्चाई?
बताते चलें कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है। PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को झूठा पाया है। NEC के द्वारा किसी तरह के स्पॉन्सरशिप नहीं प्रदान की जा रही है।
Some advertisements claim that the North Eastern Council will provide sponsorships for placements in Japan as nurses and skill loans to be provided for the hotel industry#PIBFactCheck
✔️This claim is #Fake
✔️NEC never sponsors such recruitment drives & provides skill loans pic.twitter.com/HM6OLHNcwR
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 12, 2023