बैंक ऑफ बड़ौदा में आई एक बड़ी गड़बड़ी सामने
अल जज़ीरा की स्टोरी के बाद मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। यह पता चला है कि 362 ग्राहकों से 22 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
बताते चलें कि यह ठगी उन ग्राहकों के साथ की गई है जिनके मोबाइल नंबर उनके खाते से जुड़े नहीं थे। आरोपियों ने इन सभी लोगों के अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर जोड़ दिया था। इसके बाद नए मोबाइल नंबर को बैंकिंग ऐप, बॉब वर्ल्ड, पर रजिस्ट्रेशन कर दिया था। एजेंट पर 3.9 लाख रुपये की चोरी का आरोप लगा है।
बढ़ सकती है धोखाधड़ी
इसलिए साफ-साफ कहा जा सकता है कि लोगों के साथ बैंकिंग सिस्टम में इस तरह की ठगी बिल्कुल भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। इससे ग्राहकों को बड़े स्तर पर आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यही कारण है कि बैंक के ऐप पर नए ग्राहकों के पंजीकरण को रोक दिया गया है। आरबीआई ने तत्काल प्रभाव से इसपर पाबंदी लगा दी है। इस समस्या को जल्द ही सुलझाने की बात कही गई है।