नकली पासपोर्ट बनाने वालों का भंडा फोड़
नकली पासपोर्ट बनाने वालों के गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। Central Bureau of Investigation (CBI) ने 14 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और सिक्किम के 50 से अधिक इलाकों में जांच अभियान चलाया था जिसके बाद दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है जिनमें से एक पब्लिक कर्मचारी है।
सीबीआई ने अपनी जांच में पाया है कि इस तरह के गड़बड़ी करने वालों में सरकारी कर्मचारियों का भी नाम है। डिटेल के मुताबिक अधिकारियों के द्वारा जांच में यह पता चला है कि अभी फिलहाल ताजा मामले में 24 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सरकारी कर्मचारी भी हैं दोषी
यह बताया गया है कि इन 24 आरोपियों में से 16 आरोपी सरकारी कर्मचारी हैं। इस मामले में अभी भी जांच जारी है और माना जा रहा है कि बाकी कई आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी। Kolkata, Gangtok, Siliguri आदि स्थानों पर 50 से अधिक इलाकों में जांच की गई है। विदेश जाने के इच्छुक लोगों के साथ पासपोर्ट रैकेट के द्वारा फ्रॉड करते हैं।