अवैध काम करने वाले प्रवासियों को किया गया गिरफ्तार
ओमान में अवैध काम करने वाले प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि निजी घरों में अवैध काम करने वाले 25 से अधिक प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के द्वारा जांच के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि Ministry of Labour (Mol) ने कहा है कि Muscat Governorate में घरों में जांच के दौरान इन आरोपियों को पकड़ा गया है।
मंत्रालय के द्वारा ऑनलाईन जारी किया गया है बयान
इस मामले में मंत्रालय के द्वारा ऑनलाईन बयान जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि श्रम मंत्रालय, General Directorate of Labour Welfare की टीम ने रॉयल ओमान पुलिस के साथ मिलकर Muscat Governorate के प्राइवेट घरों में छापेमारी की है। इस दौरान बिना लाइसेंस के काम करते आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इस दौरान 30 कामगारों को गिरफ्तार किया गया है जो लेबर लॉ के प्रावधान का उल्लंघन करते पाए गए हैं।