यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ बातों का रखना चाहिए ख्याल
संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई व्यक्ति यूएई में यात्रा करता है और अपने साथ कीमती वस्तु लेकर जाता है तो उसे इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उसके द्वारा ले जाने वाले सामान पर लिमिट लगाई गई है।
यह बताया गया है कि यूएई रेजिडेंट और विजिटर को अपने साथ Dh60,000 से ज्यादा के कैश या गोल्ड ज्वेलरी, डायमंड आदि को लेकर नहीं जाना है। सुरक्षा के लिए काफी जरूरी है कि इस बात का ख्याल रखें।
ऐप के जरिए देनी होगी जानकारी
यह बताया गया है कि ऐप के जरिए इस बात की जानकारी देनी होगी कि यात्री के पास Dh60,000 से अधिक की रकम है। यह साफ साफ कहा गया है कि अगर कोई यात्री अपने साथ Dh60,000 रकम के बराबर या इसके समान की ज्वेलरी या कोई भी कीमती वस्तु लेकर यात्रा करता है तो उसे Afseh ऐप के जरिए इस बात की जानकारी देनी होगी।
यात्री एयरपोर्ट, लैंड बॉर्डर या किसी भी एंट्री प्वाइंट से एंट्री करता है तो उसे यह जानकारी देनी होगी। यह ऐप Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) के द्वारा मान्यता प्राप्त है।