TATA Safari Facelift and Harrier Facelift Launched: टाटा मोटर्स कंपनी ने आज भारत में अपनी हैरियर के फेसलिफ्ट वर्जन और सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है, दोनों गाड़ी की ऑफीशियल कीमत सामने भी आ गई है और इसके साथ ही दोनों गाड़ियों को ग्लोबल एनकैप में क्रैश टेस्ट भी किया है, जिसमें 5 स्टार चाइल्ड और 5 स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली है।
TATA Safari Facelift and Harrier Facelift Launched: ये है दोनों गाड़ियों की कीमत
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 15.49 लाख से शुरू होती है और यह इस गाड़ी की इंट्रोडक्टरी प्राइस है। बाद में दोनों गाड़ियों की कीमत में इजाफा हो सकता है और टॉप वेरिएंट की कीमत 24.29 लाख तक जाती है, सफारी के फेसलिफ्ट वेरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 25.50 लाख रुपए से शुरू होती है।
दोनों में 4 कोर ट्रिम दिए जाएंगे,
दोनों ही गाड़ियों में 4 कोर ट्रिम दिए जाएंगे, जैसे की स्मार्ट, पियोर, एडवेंचर और अकांप्लिश्ड और दोनों ही गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव किया गया है, लेकिन दोनों गाड़ियों का इंटीरियर काफी प्रीमियम दिया गया है और इस बार दोनों गाड़ियों में ऐसे फीचर को ऐड किया गया है, जो 1 से 1.50 करोड़ वाली गाड़ियों में भी ऑफर नहीं किए जाते।