बैंकों के खिलाफ की जाती है कानूनी कार्यवाही
बैंकों के सही रेगुलेशन के लिए आरबीआई के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन जरूरी है। अगर कोई बैंक इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है। आरबीआई समय समय पर बैंकों की जांच करता है और उनपर गलती के हिसाब से जुर्माना लगता है। एक बार फिर से Reserve Bank के द्वारा चार बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है।
इन बैंकों के नाम कुछ इस प्रकार हैं
इस बात की जानकारी दी गई है कि इन बैंकों के नाम Gujarat Mercantile Co-operative Bank Ltd, Nagarik Sahakari Bank Ltd, Makarpura Industrial Estate Co-operative Bank Ltd और The Sevalia Urban Co-operative Bank Ltd हैं। इन सभी बैंकों पर लाखों रुपए का जमाना लगाया गया है। इनपर कई तरह के नियमों के पालन की अपील है।
बताते चलें कि Gujarat Mercantile Co-operative Bank पर ₹4.50 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इस बैंक पर (CRR) और UCBs संबंधित नियमों के उल्लंघन का आरोप है। Nagarik Sahakari Bank Ltd पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। West End Housing Finance Limited पर ₹1.70 लाख का जुर्माना लगाया गया है।