अवैध तरीके से प्रवेश के आरोप में 16 प्रवासी गिरफ्तार
ओमान में अवैध तरीके से प्रवेश के आरोप में 16 प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। रॉयल ओमान पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी ओमान में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। ओमान में अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश करते इन सभी प्रवासियों को मौके पर ही दबोच लिया गया है।
आरोपियों के खिलाफ हुई कार्यवाही
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि रॉयल ओमान पुलिस ने 16 एशियाई घुसपैठियों को अवैध प्रवेश की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह बताया गया है कि North Al Batinah Governorate में कोस्ट गार्ड पुलिस ने एशियाई नागरिकता के 16 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ओमान में अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश कर रहे थे।
यह बताया गया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। किसी भी देश में प्रवेश के पहले इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आपके पास वैलिड पासपोर्ट और वीजा हो। बिना पासपोर्ट और वीजा के ओमान में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।