हर तरह के मैसेज पर न करें यकीन
सोशल मीडिया पर आए मैसेज पर यकीन करने से पहले क्या पता लगाना काफी जरूरी है कि जो भी मैसेज आपको प्राप्त हुआ है वह सही है या नहीं। कई बार ऐसा होता है कि साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों को फोन मैसेज भेजे जाते हैं ताकि उन्हें फंसाकर उनके Account खाली किए जा सके। अगर आपको भी किसी भी सोशल मीडिया साइट पर अनजान नंबर से मैसेज आता है तो सावधान रहने की जरूरत है।
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है यह खबर
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा ‘नए संचार नियम’ के तहत लोगों के मोबाइल पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। व्हाट्सएप पर यह मैसेज तेजी से फैल रहा है।
इस मैसेज में यह कहा जा रहा है कि सरकार के द्वारा नागरिकों के सोशल मीडिया और फोनकॉल पर नज़र रखी जायेगी।
क्या है सच्चाई?
इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है। PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को झूठा पाया है। नागरिकों को यह जानना चाहिए कि भारत सरकार के द्वारा ऐसा कोई भी नियम नहीं बनाया गया है। किसी व्यक्ति के मोबाइल पर सरकार की नज़र नहीं है।
#WhatsApp पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोनकॉल की निगरानी की जाएगी#PIBFactCheck
✔️यह दावा फर्ज़ी है
✔️भारत सरकार ने ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया है
✔️ऐसी किसी भी फर्ज़ी/अस्पष्ट सूचना को शेयर ना करें pic.twitter.com/dQLl7DtQE7
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 17, 2023