दिवाली पर किसानों को भी केंद्र सरकार का तोहफ़ा
दिवाली गिफ्ट देते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मियों के अलावा देश के किसानों को भी केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है, वर्ष 2024 से 25 वित्तीय वर्ष के छह रवि फसलों के कीमतों में इजाफा किया गया है, यह इजाफा अब तक हुई बढ़ोतरी में सबसे अधिक वृद्धि है।
इन रबी फ़सलो पर बड़ा एमएसपी
डेढ़ सौ रुपए बढ़ाते हुए अब गेहूं का एमएसपी 2275 पर प्रति क्विंटल किया गया है, इसके अलावा मसूर दाल के एसपी में 425 रुपए की वृद्धि की गई है, यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि कृषि लागत एवं मूल्य के आयोग की सिफारिश के आधार पर या फैसला लिया गया है, सरसों एवं राई में ₹200 प्रति क्विंटल, जौ के लिए 115 रुपए एवं चने के लिए 105 रुपए प्रति क्विंटल के वृद्धि की गई है।
केंद्रीय कर्मियों का बढ़ा 4% DA
केंद्रीय कर्मियों को बढ़ा रहा देते हुए केंद्र सरकार ने दिए में 4% का बढ़ोतरी किया है, इस बढ़ोतरी का असर केंद्रीय कर्मियों के वेतन पर कुछ इस प्रकार पड़ेगा, अगर किसी केंद्रीय कर्मी का वेतन ₹30000 है तो उसे अब ₹1200 अधिक वेतन जोड़कर मिलेगा,
रेलकर्मियो को मिला 78 दिन का बोनस
इसके अलावा रेल कर्मियों को 78 दिन का बोनस भी जारी किया गया है जो कि अगले वर्ष के 1 जुलाई से प्रभावित होगा इसमें रेल ट्रैक मैनेजर लोको पायलट स्टेशन मास्टर गार्ड टेक्नीशियन हेल्पर प्वाइंट मैन समेत रेलवे मंत्रालय के सभी गैर राजपत्रित लगभग 11 लाख 7 हज़ार 346 कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार ने 1968 करोड रुपए भुगतान के लिए मंजूरी दी है। यह बोनस रेलवे के वित्तीय प्रदर्शन पर आधारित है रेलवे को अधिक मुनाफा होने के वजह से कर्मचारियों को यह बोनस दिया जा रहा है.