एक व्यक्ति एक कुएं में गिर गया
ओमान के South Al Batinah Governorate में एक व्यक्ति एक कुएं में गिर गया। हालांकि Civil Defence and Ambulance Authority (CDAA) ने उसे बचा लिया है।
उसे निकाल कर इमरजेंसी मेडिकल केयर दिया गया CDAA ने अपने बयान में बताया है कि South Al Batinah में Water rescue teams ने Al Musannah में एक व्यक्ति की जान बचाई है। मिली जानकारी के अनुसार वह कुएं में गिर गया था। उसे निकाल कर इमरजेंसी मेडिकल केयर दिया गया और फिर अस्पताल पहुंचाया।