बिना मेहनत के बना करोड़पति
रोज की तरह अपने काम में मगन रहने के बावजूद भी अगर किस्मत में हो तो धन आपके घर खुद चल कर आएगा। हालांकि, बिना मेहनत के यह सब मुमकिन नहीं है लेकिन फिर भी कभी कभी ऐसे किस्से देखने को मिलते हैं, जिसमे किसी ने इत्तेफाक से करोड़ों जीत लिया हो।
46 वर्षीय प्रेस्टन माकी की किस्मत बदली
यह किस्सा अमेरिका में साउथ कैरोलिना के 46 वर्षीय प्रेस्टन माकी नामक व्यक्ति का है। प्रेस्टन केवल अपनी पत्नी के कहने पर किराने की दुकान पर गया था, जहां से उसकी पत्नी ने घरेलू सामानों को लाने के लिए भेजा था। वहां जाना उसकी जिंदगी का सबसे बढ़िया फैसला था।
पत्नी के बार बार कहने पर गए थे किराना स्टोर
वहां से उसने एक लॉटरी भी खरीदी जो करोड़ों की थी और उसने जीत भी लिया। उन्हें कुल 190,736 डॉलर (1.5 करोड़ रुपये) लॉटरी मे मिले। यूपीआई की रिपोर्ट के अनुसार अगर वह अपनी पत्नी के कहने पर किराना स्टोर नहीं जाते तो यह कभी मुमकिन नहीं हो पाता।
मजे की बात यह है कि प्रेस्टन उस किराना दुकान पर कभी जाना ही नहीं चाहते थे। लेकिन उनकी पत्नी के बार बार कहने पर वह गए और मालामाल होकर लौटे। उन्होंने बताया कि कुछ पैसे वह अपने परिवार पर खर्च करेंगे और कुछ निवेश करेंगे।