एक महिला ने मस्कट से मुंबई आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बच्चे को जन्म दिया। यह घटना बुधवार को हुई जब फ्लाइट के दौरान थाई नागरिक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। सौभाग्य से, फ्लाइट में मौजूद एयरलाइंस के ट्रेन्ड केबिन क्रू और एक यात्री के तौर पर सफर कर रही नर्स ने तुरंत महिला की मदद की।
क्रू मेंबर्स ने अपनी ट्रेनिंग का पूरा इस्तेमाल करते हुए फ्लाइट में सुरक्षित और शांत माहौल तैयार किया ताकि डिलीवरी ठीक से हो सके। पायलटों ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया और मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। फ्लाइट के उतरते ही मेडिकल टीम और एंबुलेंस पहले से तैयार खड़ी थीं। महिला और नवजात को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां एक महिला एयरलाइंस स्टाफ भी उनके साथ गई ताकि उन्हें हर तरह की मदद मिल सके।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना में पायलटों, केबिन क्रू, ग्राउंड स्टाफ, मेडिकल टीम और एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच बेहतरीन तालमेल की सराहना की। एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, “यह असाधारण घटना हमारे क्रू की तैयारी और सहयोग की भावना को दर्शाती है।” एयरलाइंस मुंबई स्थित थाईलैंड के वाणिज्य दूतावास के संपर्क में भी है ताकि महिला की आगे की यात्रा में मदद की जा सके।
इस घटना में मदद करने वाले क्रू मेंबर्स में कैप्टन आशीष वाघानी, कैप्टन फराज़ अहमद, सीनियर केबिन क्रू सदस्य स्नेहा नागा, और केबिन क्रू ऐश्वर्या शिरके, आसिया खालिद, और मुस्कान चौहान शामिल थे।




