आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कराना है जरूरी
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी है। राशन कार्ड के नाम पर कई तरह की ठगी के बाद सरकार के द्वारा यह कदम उठाया गया है ताकि फ्रॉड से लोगों को बचाया जा सके। एक ही व्यक्ति कई राशन कार्ड बनाकर फ्रॉड करता है या ऐसे भी लोग राशन का लाभ उठाते हैं जो इसके काबिल नहीं हैं।
ऐसी स्थिति में सरकार के द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है जिसकी मदद से आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ा जा रहा है ताकि इस तरह की ठगी को रोका जा सके।
आधार कार्ड को लिंक करने की तारीख बढ़ाई गई
सरकार के द्वारा आधार कार्ड को राशन कार्ड के साथ लिंक करने की आखिरी तारीख सितंबर तय की थी। लेकिन कार्ड को लिंक न करने वाले की अधिक संख्या को देखते हुए सरकार ने इस तिथि को दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया है।
हटा दिया जाएगा राशन कार्ड लिस्ट से नाम
इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर दिसंबर तक अगर कोई व्यक्ति अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करता है तो उसका नाम लिस्ट से हटा दिया जाएगा। सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम का मकसद सही लोगों तक राशन कार्ड की उपयोगिता को पहुंचाना।