भारत में आधार कार्ड सभी के लिए जरूरी है। साथ लोगों को अक्सर इस बात की चिंता सताती है कि उनके आधार कार्ड का कोई व्यक्ति गलत इस्तेमाल न कर ले। निवासियों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार की तरफ नहीं पहल की गई है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने आधार कार्ड को सुरक्षित कर सकते हैं।

Aadhaar biometric lock की दी जाती है सुविधा
बताते चलें कि निवासियों के लिए आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए आधार बायोमेट्रिक लॉक की सुविधा प्रदान की जाती है। लॉक लगने के बाद कोई भी अगर तरीके से आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पता है। UIDAI portal या the mAadhaar application की मदद से कभी भी आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक किया जा सकता है।
कैसे Aadhaar biometrics को mAadhaar App के जरिए लॉक कर सकते हैं?
आधार कार्ड को लॉक करने के लिए सबसे पहले mAadhaar app अपने फोन में Google Play Store या Apple App Store से download कर सकते हैं। इस ऐप पर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। फिर ‘My Aadhaar’ icon पर क्लिक करें। फिर अपना आधार नंबर, captcha code और ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा करें। अब ‘Biometric Lock’ option चुनें।





