आधार कार्ड खो गया तो क्या होगा
आधार कार्ड आज के जमाने में एक अहम दस्तावेज है। आधार समेत सभी तरह के दस्तावेज को संभालकर रखना चाहिए। लेकिन कभी कभी किसी कारण से संभलकर भी रखी गई वस्तु खो जाती है। अगर आपका या आपके किसी चाहने वाले का आधार कार्ड खो जाता है तो यह बड़ी मुश्किल की बात हो जाती है।
आधार खोने के साथ साथ मन में कई तरह के सवाल आते हैं। यह भी सवाल आता है कि अगर कोई व्यक्ति आधार का गलत इस्तेमाल कर लेता है तो क्या होगा। इन सारी बातों की फिक्र जरूर होती है लेकिन इनके फिक्र की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर बैठे कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं। आइए इसकी प्रक्रिया जानते हैं।
आधार कार्ड खो जाने के बाद कैसे करवाएं ब्लॉक?
सबसे पहले अपना मैसेज खोलना है और 1947 पर GETOTP आधार नंबर का 4 या 8 नंबर लिख कर भेज देना है। इसके > LOCKUIDLast 4 या 8 अंकों का आधार नंबर और OTP को फिर से इसी नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद कंफर्मेशन का मैसेज आपके पास आएगा। इसके बाद आपको घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं अनलॉक करने के लिए UNLOCKUIDLAST 4 या 8 अंकों का आधार नंबर और OTP को फिर से इसी नंबर पर भेज दें।