भारत में किसी भी सरकारी काम को पूरा करने के लिए आधार कार्ड का होना काफी जरूरी है। आधार कार्ड को व्यक्ति की एक आइडेंटिफिकेशन के रूप में देखा जाता है और सभी लोगों के पास यह मौजूद होता है। आधार कार्ड में दिए गए डिटेल समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए इसके लिए सरकार के द्वारा फ्री सुविधा भी प्रदान की जाती है।
निश्चित समय अवधि के दौरान कर सकते हैं आधार कार्ड अपडेट
इस बात की जानकारी की गई है कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के द्वारा नागरिकों को आधार कार्ड में सुधार के लिए एक निश्चित अवधि तय की जाती है जिस दौरान निशुल्क आधार कार्ड अपडेट की सेवा दी जाती है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 14 दिसंबर 2024 तक फ्री में आधार में अपनी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।
अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड में डिटेल अपडेट नहीं किया है तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या आधार कार्ड सेंटर में जाकर फ्री में डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा UIDAI की बेवसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर भी ऑनलाईन डिटेल्स अपडेट किया जा सकता है।