भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। अगर किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं होता है तो बैंक अकाउंट खुलवाने सहित सरकारी स्कीम का लाभ भी नहीं मिल पाता है। सभी लोगों से यह अपील की जाती रहती है कि उन्हें अपना आधार कार्ड जरूर बनवा लेना चाहिए। आधार कार्ड से संबंधित कुछ नियम भी होते हैं जिनका उल्लंघन करने पर आरोपी पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
आधार कार्ड से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने पर लगाया जाएगा जुर्माना
बताते चलें कि UIDAI के द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड से संबंधित डेमोग्राफी या फिर बायोमेट्रिक जानकारी के साथ छेड़छाड़ करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाती है। इस तरह के नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपी को 3 साल तक की जेल हो सकती है साथ ही ₹10000 का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
इसके अलावा आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी का गलत इस्तेमाल करने वाले आरोपी को भी जेल के साथ जुर्माने की सजा दी जाती है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है की आधिकारिक काम के लिए लोग किसी भी संस्था या फिर साइबर कैफे वगैरह में अपना आधार कार्ड डिटेल सबमिट करते हैं या फिर भूल जाते हैं। ऐसे में उन लोगों के द्वारा अगर इस आधार कार्ड की डिटेल का गलत इस्तेमाल किया जाता है तो उन पर 3 साल तक की जेल या ₹10000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।