भारत में सभी नागरिकों के पास आधार कार्ड का होना जरूरी है। इसके अलावा भारतीय नागरिकों को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए उनका आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति ने पिछले 10 साल में अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है तो उसे तुरंत यह काम करना चाहिए।

अपडेट नहीं कराया तो आधार कार्ड को कर दिया जाएगा निरस्त
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति ने अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया तो आधार कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। कहा गया है कि लंबे समय से अपने आधार कार्ड को अपडेट ना करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड निष्क्रिय माना जाएगा। साथ ही अपने अंगुलियों, आंखों और फेस का बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन कराना जरूरी होता है।
यह भी कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड में अपना बायोमैट्रिक अपडेट कराते रहना चाहिए। कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 10 सालों में एक भी बार अपना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन दुबारा से नहीं कराया है।



