एक नजर पूरी खबर

  • एयर अरबिया अबू धाबी ने शुरू की उड़ाने
  • काबुल और बांग्लादेश में ढाका के लिए सेवाएं शुरु
  • कोरोना के बढ़ते मामलों के तहत कई नियम लागू

Air Arabia is certified as a 3-Star Low-Cost Airline | Skytrax

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बीते मार्च से बंद पड़ी एयर अरबिया अबू धाबी ने अगस्त में अबू धाबी से दो नए गंतव्य अफगानिस्तान में काबुल और बांग्लादेश में ढाका के लिए सेवाएं शुरु करने की घोषणा की है।

Air Arabia Abu Dhabi announces flights to Kabul and Dhaka - The ...

गौरतलब है कि एयर अरबिया द्वारा शुरू की गई ये दोनों उड़ाने सीधी होंगी, जिसे 7 अगस्त से शुरु किया जाएगा। बता दे एयर अरबिया अबू धाबी का गठन एतिहाद एयरवेज और एयर अरबिया द्वारा एक समझौते के बाद किया गया था, जो राजधानी के पहले कम लागत वाले वाहक को स्थापित करने के लिए एयर अरबिया के बिजनेस मॉडल का अनुसरण करता है।

 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment