अबू धाबी में निशुल्क टीकाकरण की सुविधा की घोषणा की गई
अबु धाबी में निशुल्क टीकाकरण की घोषणा की गई है। यह कहा गया है कि अबू धाबी में बच्चे MMR (Measles, Mumps, और Rubella) vaccine का निशुल्क डोज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। सभी को सलाह दी गई है कि अगर उनके घर में ऐसा कोई छोटा बच्चा है तो उसे तुरंत यह वैक्सीन दिलवाना चाहिए।
बताते चलें कि Abu Dhabi Public Health Centre के द्वारा इस बात की घोषणा की गई है कि ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 1 से लेकर 5 वर्ष तक की है उन्हें एक्स्ट्रा डोज दिया जा सकता है।
कब से कब तक दिया जाएगा निशुल्क सेवा?
बताते चले कि यह निशुल्क सेवा 28 मई से लेकर 17 जून तक चलने वाली है। टीकाकरण के लिए पहले से ही अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए बच्चों के माता-पिता www.adphc.gov.ae के जरिए रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। बच्चों के स्वास्थ्य के लिए यह काफी जरूरी है कि उन्हें टीका लगाया जाए ताकि उन्हें आगे चलकर किसी तरह की परेशानी ना हो।