एक पिता ने शिक्षक और नर्सरी के मालिक के खिलाफ मुकदमा दायर किया
अबु धाबी में एक पिता ने शिक्षक और नर्सरी के मालिक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। पिता ने दोनों से Dh100,000 मुवावजे की मांग करते हुए मुकटन से दमा कर दिया है। शिक्षक की लापरवाही की वजह से बच्ची को second degree burns से गुजरना पड़ा।

क्या है मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार टीचर ने बच्चों के क्लासरूम में गरम वैक्स का पेस्ट छोड़ दिया था, जिसे बच्ची ने अपने ऊपर गिरा लिया। हालाँकि बच्ची के चेहरे पर किसी तरह की परमानेंट इंजरी नहीं हुई है लेकिन परिवार को इस हादसे की वजह से मानसिक तनाव झेलना पड़ा।
मानसिक तनाव के अलावा परिवार को इलाज में हुए खर्च से भी जूझना पड़ा। इन सब बातों से परेशान होकर पिता ने मुवावजे की मांग कर ली। जिसके बाद अबु धाबी कोर्ट ने Dh10,000 का भुगतान करने का आदेश दिया।



