एक नजर पूरी खबर 

  • अबू धाबी क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद के दो टूक
  • फिलिस्तीन के मुद्दे पर नहीं होगी यूएई-इजरायल डील- अबू धाबी प्रिंस
  • शांति दोनों देशों के लिए एक रणनीतिक विकल्प- अबू धाबी प्रिंस

Abu-Dhabi-Crown-Prince-Sheikh-Mohammed-bluntly-says-UAE-Israel-deal-will-not-be-on-Palestine-issue

यूएई-इजरायल डील पर हर दिन सरकारों के रूक बदल रहे हैं। ऐसे में आज अबू धाबी क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात और इजरायल के बीच हालिया समझौता फिलिस्तीनी मुद्दे की कीमत पर हरगिज नहीं किया जायेगा।

 

क्राउन प्रिंस ने तीखे शब्दों में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात फिलिस्तीनियों का “दूसरा राष्ट्र” है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त अरब अमीरात एक फिलिस्तीनी राज्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध था जो पूर्वी यरुशलम को अपनी राजधानी बनाता था। बता दे इस मामले में अल अरबिया ने क्राउन प्रिंस के हवाले से कहा है कि “शांति एक रणनीतिक विकल्प है, लेकिन फिलिस्तीनी मुद्दे की कीमत पर नहीं।”

 

बता दें कि यूएई और इजरायल ने पिछले महीने संबंधों को सामान्य करने पर सहमति व्यक्त की, यूएई ने इजरायल के साथ फिलिस्तीनी भूमि के अपने कब्जे को रोकने के बदले में इजरायल के साथ राजनयिक और वाणिज्यिक संबंध बनाए है।

 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.