वेब पोर्टल के द्वारा अक्सर लोगों को फ्रॉड के बारे में जानकारी दी जाती है
सोशल मीडिया और वेब पोर्टल के द्वारा अक्सर लोगों को फ्रॉड के बारे में जानकारी दी जाती है और चेताया जाता है कि किसी भी फ्रॉड के झांसे में ना आए। लेकिन कभी कभी इसको सीरियस लेना नुकसान का कारण बन सकता है। अबु धाबी में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।
दो लोगों ने प्राइज तो जीत लिया है लेकिन वह इस बात का यकीन नही कर रहे हैं
अबु धाबी में Big Ticket draw में भी दो लोगों ने प्राइज तो जीत लिया है लेकिन वह इस बात का यकीन नही कर रहे हैं। उन्हें कॉल करके बताया गया कि उन्होंने ड्रॉ जीत लिया है लेकिन उन्होंने इस कॉल को फ्रॉड समझा। 28 नवंबर को ‘Red Week Big Cash Giveaway’ campaign में Kammu Kutty ने Dh100,000 जीत लिया है। लेकिन कॉल को फ्रॉड समझ कर इसका रिप्लाई नही कर रहे हैं।
यहां करें संपर्क
इसके अलावा Sreendharan Pillai Ajith ने भी Dh250,000 जीत लिया है। उन्हें हर रोज कॉल और ईमेल किया जा रहा है लेकिन वह कुछ रिप्लाई नही कर रहे हैं। Kammu Kutty या Sreedharan मे किसी को भी जानते हों तो तुरंत help@bigticket.ae या 022019244 पर संपर्क करें।