नियमों में बदलाव का ऐलान किया है

 

The Abu Dhabi Crisis, Emergencies and Disasters Committee ने कोरोना से बचाव के खिलाफ दिए गए नियमों में बदलाव का ऐलान किया है। shopping, entertainment centres, restaurants और nurseries के लिए बहुत सारे नियमों में बदलाव किया गया है।

 

PCR or DPI test की वैधता भी बढ़ा दी गई है

 

बता दें कि negative PCR or DPI test की वैधता भी बढ़ा दी गई है। जो कि पहले 48 घंटे थी पर अब 72 घंटे कर दी गई है। Emirate में प्रवेश के बाद चौथे और आठवें दिन टेस्ट करवाना अनिवार्य होता था, जिसे बढ़ाकर अब छठे या उससे ज्यादा दिन कर दिया गया है। 

 

क्वॉरेंटाइन सिर्फ 10 दिन का कर दिया गया है

 

साथ ही ग्रीन कंट्री से आने वाले निवासियों और प्रवासियों के लिए क्वॉरेंटाइन सिर्फ 10 दिन का कर दिया गया है। कमेटी ने periodic screening programmes को भी मंजूरी दे दी है और एमिरेट के बाहर स्थित SEHA testing centres की कैपेसिटी बढ़ाने को भी कहा गया है। GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment