कोरोना महामारी के जांच के लिए Covid-19 पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य
पूरे विश्व में फैले कोरोना महामारी के जांच के लिए Covid-19 पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपका पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आता है तो ही सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति मिल रही है। ऐसे में सामने आया है कि पीसीआर टेस्ट की कीमत को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव है या उन्हें कुछ बातों का जानना जरूरी है।
पीसीआर टेस्ट की तय कीमत ही लोगों से लेने की अपील
Department of Health – Abu Dhabi (DoH) ने बताया कि सभी स्वास्थय सेवाओं को चेतावनी देते हुए यह जानकारी दी कि पीसीआर टेस्ट की तय कीमत ही लोगों से ली जाए। बताते चलें कि वर्ष 2021 के लिए circular number 108 के मुताबिक PCR test की कीमत Dh65 रखी गई है।
आखिर कहां करें शिकायत?
अभी फिलहाल हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक स्वास्थ्य सेवा पर जुर्माना भी लगाया है। लोगों से अपील भी की गई है कि इस तरह की शिकायत 024193845 या email to Healthsystemfinancing@doh.gov.ae पर जरूर करें।
जो भी इस नियम का पालन नहीं करेगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा
रविवार को जारी किए गए अपने बयान में हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि जो भी इस नियम का पालन नहीं करेगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह भी बताया गया कि जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं है उनके पीसीआर टेस्ट का खर्च वह खुद वहन करेंगे जबकि बाकियों का खर्च government-funded programmes के द्वारा दिया जाएगा।