पूरी खबर एक नजर,
- वाहन चालकों के लिए अलर्ट
- वीडियो क्लिप के जरिए दी जा रही सबक
Police ने किया वीडियो जारी
Abu Dhabi police ने वीडियो जारी कर इस बात की चेतावनी दी है कि वाहन चलाते समय किसी तरह की लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है। बताया गया है कि ज्यादातर मामलों में ड्राइवर की व्याकुलता के कारण हादसे होते हैं।
वाहन चलाते समय किसी से बात न करे
इसीलिए वाहन चलाते समय किसी से बात न करे। फोन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें और साथ बैठे पैसेंजर के साथ भी बात ना करें।
जो भी वाहन चालक इस नियम का उल्लंघन करेगा उस पर Dh800 traffic fine और four black traffic points का सजा दिया जाएगा।