वाहन चालकों के लिए जारी किया गया अलर्ट
अबु धाबी में Department of Municipalities and Transport (DMT) ने वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी किया है। Abu Dhabi Police GHQ ने बसों के ट्रैफिक मूवमेंट पर पाबंदी लगा दी है। कहा गया है कि यह पाबंदी सभी प्रकार और आकार की बसों पर लगाई गई है। वाहन चालकों से अपील की गई है कि उन्हें हर हालत में इन नियमों का पालन करना होगा।
कहां से कहां तक ट्रैफिक मूवमेंट पर लगाया गया है बैन?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह पाबंदी Sheikh Zayed bin Sultan Street पर Sheikh Zayed Bridge से लेकर Sheikh Zayed Tunnel तक लगाया गया है। बताया गया है कि यह पाबंदी सोमवार 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा और दिन की 24 घंटे दोनों ही दिशाओं में लागू होगा।
वाहन चालकों को इस नियम का पालन वीकेंड और ऑफिशियल हॉलिडे के दौरान भी करना होगा।
किन वाहनों पर लागू होगा यह नियम?
अधिकारियों ने बताया है कि यह नियम स्कूल बसों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसें और ऐसी बसें जो वर्किंग साइट पर जा रही हैं, उनपर लागू नहीं होंगी।